रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है. कुल 64 दिनों तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस महीने से त्योहारी छुट्टी शुरू हो गई है. दशहरा पर 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. इसके बाद नवंबर में दिवाली पर 11 से 16 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. अवकाश को लेकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है. विभागीय आदेशानुसार प्रदेश में 64 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे.

राज्य शासन ने शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में दीपावली और दशहरा पर छुट्टी के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए भी आदेश जारी किया गया है. प्रदेश में 64 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. इसमें छह दिनों तक दशहरा की छुट्टी और छह दिन तक दीपावली पर अवकाश रहेगा. वहीं छह दिन की शीतकालीन छुट्टी और 45 दिन ग्रीष्मकालीन छुट्टी भी शामिल है.
ये है छुट्टी का शेड्यूल
प्रदेश में 23 अक्टूबर से छुट्टी शुरू हो जाएगी. दशहरे पर स्कूलों में 23 से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. दीपावली पर 11 नवंबर से 16 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. इसके अलावा शीतकालीन 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक छुट्टी रहेगी. इसके बाद ग्रीष्मकालीन छुट्टी 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक स्कूलों में में छुट्टी रहेगी.
