रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. अब पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

दरअसल, बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘तैयार है हम’ उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चयनित के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. उनके इस ट्विट पर सीएम भूपेश ने कहा कि “हैं तैयार हम” कांग्रेस का नारा BJP ने चुराया है. BJP पहले छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाई. फिर कांग्रेस का नारा “परिवर्तन यात्रा” भी चुराया.
