आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम रायपुर के जोन 8 के तहत पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नगर निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष एवं वार्ड 2 पार्षद घनश्याम छत्री सहित कबीर नगर आदर्श आवासीय समिति के अध्यक्ष राजमणी यादव, जोन 8 कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, जोन सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे सहित कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति के मध्य कबीर नगर क्षेत्र में 5 विविध स्थानों पर सड़क डामरीकरण के लिए 2 करोड 1 लाख 91 हजार की स्वीकृत लागत के नवीन विकास कार्य प्रारंभ करवाने भूमिपूजन किया.
अध्यक्ष जोन 8 व पार्षद वार्ड 2 ने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड के तहत कबीर नगर में पानी टंकी पुराना पुलिस स्टेशन के पास डामरीकरण कार्य 36 लाख में, कबीर नगर के केबीटी हाउस से एम्स आवासीय कालोनी तक डामरीकरण कार्य 13 लाख 25 हजार में, कबीर नगर फेस 4 में आशियाना कालोनी से गुरूनानक चौक होकर एम्स आवासीय कालोनी तक डामरीकरण कार्य 42 लाख 11 हजार में, कबीर नगर गुरूनानक चौक से आदर्श चौक होकर सीसीएम ग्राउंड एवं आदर्श चौक से कामर्शियल काम्पलेक्स होकर जेपी चौक तक डामरीकरण कार्य 41 लाख 65 हजार में, कबीर नगर के विभिन्न क्षेत्र में डामरीकरण कार्य 68 लाख 90 हजार रू. में शीघ्र करवाये जायेंगे. इन सभी कार्यों को गुणवत्तायुक्त निर्माण तय समय सीमा में करने का निर्देश रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भूमिपूजन के दौरान दिए हैं.