मनी लॉन्ड्रिंग केस में रेग्यूलर जमानत याचिका मामले की सुनवाई के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट पहुंच चुकी हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की रेग्यूलर जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई चल रही है. जिसे लेकर जैकलीन कोर्ट पहुंच चुकी हैं. बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन रेग्यूलर जमानत याचिका पर सुनवाई की जा रही है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पिंकी ईरानी भी पेश हुई हैं. जहां अदालत ने अपने जवाब में पिंकी के वकील से पूछा कि आपको सभी दस्तावेज की कॉपी मिल गई है. वहीं दूसरी ओर ट्रायल कोर्ट ने जैकलीन को इस मामले में इंटरिम बेल दे दी थी. जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन की रेग्यूलर जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही खुलासा किया.
ईडी ने ये भी मेंशन किया है कि जैकलीन को सुकेश से मिलने के 10 दिनों के भीतर उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बता दिया गया था. वह कोई साधारण नहीं है, बल्कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनके पास काफी फाइनेंशियल रिसॉर्स हैं.
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का क्या है मामला?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था. इसमें कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी.