पुलिस विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 94791-92029
स्पीड बाइकर्स की अब खैर नहीं है. टि्वनसिटी के किसी भी हिस्से में तेज बाइक चलाये जाने पर शिकायत मिलते ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों को भी पकड़ा जाएगा. पुलिस विभाग ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए तैयारी की है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 94791-92029 जारी किया गया है. इसमें ऐसे किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इस नंबर पर लोग वाट्सएप भी किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस इसके लिए एड्वाइजरी भी जारी की है. लोगों से अपील कर कहा कि जहां कहीं भी तेज रफ्तार में वाहन चलाते लोग दिखते है, तत्काल इसकी शिकायत करें. ऐसे लोगों को पकड़ा जाएगा. उनके विरूद्ध ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान
ट्रैफिक पुलिस ऐसे बाइकर्स पर कार्रवाई करेगी. इसकी शुरूआत सिविक सेंटर से की गई हैं. उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने सिविक सेंटर में ऐसे वाहनों की जांच की मॉडिफाइड बाइक्स चलाने वालों को पकड़ा गया इसके अलावा स्टंट बाइर्कस, तेज रफ्तार बाइकर्स, बिना नंबर के वाहनों के चालकों के विरूद्व कार्रवाई की गई. 12 वाहन चालकों के विरूद्व कार्रवाई की गई. पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार वाहन चलाने वालोें के विरूद्व तुरंत शिकायत करें. अपने बच्चों कोे वाहन मॉडिफाइड करके वाहन चालन करने न दे, तेज वाहन चलाने से मना करें. अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल कर लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है.