रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचने के बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कश ली है और जल्द ही आचार संहिंता लागू कर सकती है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है की छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 02 जिला आबकारी अधिकारी, 03 उपायुक्त आबकारी और 07 सहायक आयुक्त आबकारी समेत 02 सहायक जिला आबकारी उपयुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं.



