मणिपुर को लेकर भी घेरा
रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ किया. कहा ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में, किसी भाग में नहीं हुआ. ये गर्व की बात है कि हर जगह भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी नहीं रोका. मैं आप सभी को बधाई देता हूँ. छत्तीसगढ़ में आज चारो तरफ़ विकास हो रहा है. हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है. गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है. गांवों में रोजगार बढ़े हैं. अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. पांच सालों में 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पांच सालों में डायरेक्ट बेनिफिट योजनाओं से आम लोगों की जेब में डाले गए हैं. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में विगत 5 सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. जितना कहती है छत्तीसगढ़ सरकार उससे ज्यादा करती है. पहले 27 जिले थे आज 33 जिले हैं, तहसीलों की संख्या भी बढ़ी है. लोगों की आमदनी बढ़ी है.
सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. खरगे ने कहा, मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं. वे झूठों के सरदार हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीदने की बात कहते हैं. 15-15 लाख देने की बात कही थी, किसी को मिला क्या. 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिला. किसानों की आमदनी भी दोगुनी नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी यहां आते हैं तो जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोलते सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार को गालियां देते हैं.
खरगे ने कहा, मोदी जी कहते हैं छत्तीसगढ़ में करप्शन है. 15 साल में भाजपा ने क्या किया. धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा खरीदी भूपेश सरकार ने की. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में पांच साल में 40 लाख लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं. केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है. मोदीजी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए.
खरगे ने कहा, दो लोग ही केंद्र सरकार चलाते हैं. एक हैं मोदीजी और दूसरा अमित शाह हैं. दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमती देते हैं. मेरी बात नहीं सुनोगो तो ईडी और आईटी को लगाने की बात कहते हैं. मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं. मोदीजी झूठों के सरदार हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखना, लोगों को सताना भाजपा की गारंटी है. केंद्र से पैसा आए या न आए, भूपेश बघेल अपना काम कर रहे. मनरेगा से लाखों लोगों को काम मिल रहा.
मणिपुर मामले में खड़गे ने मोदी को घेरा, कहा- वहां जाने से क्यों डर रहे पीएम ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में हिंसा के मामले में पीएम मोदी पर सवाल उठाए. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी पूरी दुनिया घूम रहे हैं लेकिन एक बार भी मणिपुर दौरे पर क्यों नहीं गए ?