
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, इस फिल्म की एक बार फिर नई रिलीज डेट सामने आई है. सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म निर्माता करण जौहर की एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि “हम 8 दिसंबर 2023 को योद्धा को सिनेमाघरों में उतारने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है. अब मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है. ये फिल्म पहले 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अब ये फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जानिए कौन-कौन है इस फिल्म में
‘योद्धा’ का निर्माण हीरू जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और खेतान ने मिलकर किया है जिसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. यह फिल्म इस वर्ष जुलाई में रिलीज होनी थी. धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा कई फिल्में कर चुके हैं जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कपूर एंड सन्स’ तथा ‘शेरशाह’ हैं.