
संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड जिला धमतरी का महत्वपूर्ण आयोजन
संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड के 26वीं वर्षगांठ पर वार्षिंकोत्सव के अवसर पर पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कला-परंपरा भिलाई के संपादक डॉ.डी.पी देशमुख को संगम गजानंद साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित गया. इसी क्रम मे संगम सुहेल लोककला सम्मान श्रीमती रजनी रजक भिलाई (लोक गायिका), संगम तुलसी मानस सम्मान श्री दीपक गुहा (जिज्ञासा) व्याख्याकार मरौद, संगम प्रेम- ललिता समाज सेवा सम्मान दिव्य आस्था परिवार करेली छोटी, संगम सिरोतन सृजन सम्मान श्री लीलूदास मानिकपुरी आमाचानी को प्रदान किया गया. संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका (प्रयास) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री लखनलाल भौर्य सहायक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी रायपुर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्र.कु. अखिलेश बहन संचालिका ओमशांति केंद्र मगरलोड ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. अनिल भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, श्रीमती नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, डॉ.सुकदेव राम साहू, चेतन भारती वरिष्ठ साहित्यकार, कान्हा कौशिक प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, श्री राजेश चौहान कवि, श्री एन.आर. साहू से.नि. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड उपस्थित रहें. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष श्री पुनूराम साहू राज, सचिव आत्माराम साहू, श्री विरेन्द्र सरल,श्री भोलाराम सिन्हा, चिंताराम सिन्हा (पुजारी), लालेश्वर सिन्हा, पलटन राम साहू, देवनरायण निषाद, उषा किरण निर्मलकर, अनिता गौर, भास्कर वर्मा, संतु राम साहू, कामता प्रसाद साहू, पुरूषोत्त्म मारकंडे एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अंचल के साहित्यकारों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं.