
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ कार में बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. एक्टर अनुपम भार्गव की मौत से फिल्मी जगत में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार, एक्टर अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ देर रात कार में बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि एक्टर अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है.
आरजे से शुरुआत, छत्तीसगढ़ी फिल्मों से बनाई पहचान
2008 में अनुपम माई एफएम में जॉकी बने. काफी समय तक आरजे रहने के बाद 2013 में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में डेब्यू किया. 2017 में तीन ठन भोकवा फिल्म में अभिनय किया. 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुपम की 6 फिल्मों का निर्देशन भी किया था. एक्शन कॉमेडी और रोमांस के वे महारथी माने जाते थे. टिकट द हॉलीवुड, हमर फैमिली नंबर 1,3 ठन भोकवा, तीन ठन भोकवा रिटर्न, मिशन छत्तीसगढ़, रजनी, जिमी कांदा, खांटी मितान, कृष्णा अनुज, जैसी कई फिल्मों के कारण छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय थे.
7 दिसंबर 1987 को बिलासपुर में जन्मे अनुपम ने कॅरियर की शुरुआत लोकल टीवी चैनल से की. बाद में आरजे बने. 2008 से 2016 तक आरजे का काम करने के बाद वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बतौर अभिनेता और फिल्म निर्देशक काम करने लगे. 2016 में फिल्म मिशन 36 गढ़ से निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की. वे सतीश जैन को अपनी प्रेरणा मानते थे. उनकी फिल्में प्रदेश में काफी पसंद की जाती थी.
2017 में उन्होंने एक और फिल्म तीन ठन भोकवा बनाई. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था. उन्होंने इस फिल्म का सीक्वल तीन ठन भोकवा रिटर्न्स बनाई. सीक्वल में उन्होंने अपने सबसे लोकप्रिय डायलॉग, सरपंच के बेटे का किरदार पेश किया. उनकी यह फिल्म छत्तीसगढ़ के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही. हाल ही में उन्होंने एक फिल्म रजनी बनाई, जो एक युवा लड़के के बेरोजगारी के संघर्ष की कहानी है.