
एशियन गेम्स 2023- पांचवें दिन की शुरुआत में भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाया.. भारत ने 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 24 पदक अपने नाम किए.भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने मिलकर गुरुवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हैं.
भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को गोल्ड मेडल जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर टॉप स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल दिलाया.
भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को सिल्वर जबकि वियतनाम (1730) को ब्रॉन्ज़ मिला.