छुरिया– खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी गीता घासी साहू का जनसंपर्क लगातार जारी है. इसी क्रम में गीता घासी साहू छुरिया मंडल के विभिन्न गांवों में जनता जनार्दन से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में खुज्जी विधानसभा में कमल खिलाने की अपील कर समर्थन मांगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित 16 लाख लोगों का छत दिलाने, शराब घोटाला से मुक्ति दिलाने ,धर्मांतरण व आपराधिक घटनाओं, युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनाने जनता से करबद निवेदन कर रहे हैं. प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार ,घोटाला व माफिया राज से त्रस्त हो चुकी है. जनता प्रदेश में परिवर्तन के लिए संकल्पित हो रहे हैं . गीता घासी साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता पिछले साढे चार वर्षों में कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुकी हैं. सरकार ने जो वादा जनता से किया था उसे पूरा नहीं किया. जिसके कारण लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश हैं एवं सभी क्षेत्र वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की खुशी के लिए और छत्तीसगढ़ में बेहतर सरकार सुशासन लाने के लिए प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपना अमूल्य समर्थन देकर विजय श्री दिलाने का अपील किया.
जनसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल के सम्माननीय पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे.