रायगढ़- जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रायगढ़ की एक्सिस बैंक शाखा ढ़िमरापुर मार्ग पर सुबह 5-6 नकाबपोश युवकों ने बैंक मैनेजर के जांघ पर धारदार चाकू से हमला कर बैंक में 7 करोड़ की डकैतीलूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बैंक के भीतर उपस्थित लोगों को कमरे में बंद कर दिए और मैनेजर से लाकर की चाबी मांगकर और मना करने पर चाकू से जांघ पर वार करने के बाद करीब 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. लूट की रकम और भी बढ़ सकती है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हाईअलर्ट पर है. मुख्य मार्गो पर कड़ी नाकाबंदी कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है.

