
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज शनिवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. इन दो दिनों में केवल रायपुर में ही 161.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक जून से लेकर 15 सितंबर तक 937.6 मिलीमीटर बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ दिनों के बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकती है. प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी आ सकती है. इसके साथ ही आज शनिवार को प्रदेशभर के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि बीते दिनों मौसम विभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. इससे नदी-नाले उफान पर भी हैं.