रायगढ़ : तू-तू और मैं-मैं की राजनीति के बीच ऐसा कम ही देखना को मिलता है कि विरोधी दलों के नेता एक-दूसरे की सार्वजनिक मंचों से तारीफ करें. बात जब कांग्रेस और भाजपा नेताओं की हो तो यह और भी दुर्लभ है. हालांकि, गुरुवार को ऐसा एक दृश्य जरूर दिखा जब छत्तीसगढ़ के लिए कई सौगत लेकर पहुंचे पीएम मोदी की कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर तारीफ की.

उन्होंने मंच से कहा कि पीएम मोदी ने राज्य के साथ कभी भेदभाव नहीं किया और जब जिस बात की मांग की गई उसे केंद्र सरकार की ओर से पूरा किया गया.
पीएम ने कहा – निरंतर काम किया है पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 9 सालों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए कई काम किए हैं. आज केंद्र सरकार सभी राज्यों का एक साथ विकास कर रही है. रेल नेटवर्क के विकास से छत्तीसगढ़ को लाभ मिलेगा. इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी. इन योजनाओं से रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.
https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1702560918473756992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1702560918473756992%7Ctwgr%5E93387c25df36df21a0ffe8c2deea8cafe3787cb9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fwhen-pm-modi-folded-his-hands-after-listening-to-ts-singhdev-former-ias-shared-the-video-2811205
