रायगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पीएम मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल, बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ की देश से कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इन परियोजनाओं में 6350 करोड़ रुपये की छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण- I, चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (STPS) से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल हैं. ये रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुविधाजनक बनाकर सामाजिक आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी.