
महासमुंद में DEO को लेकर जिले के शिक्षक कन्फ्यूज हैं. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो जिला शिक्षा अधिकारी किसे माने. शुक्रवार को रायपुर संयुक्त संचालक ने नव नियुक्त डीईओ मीता मुखर्जी को एकतरफा प्रभार देने का आर्डर जारी किया था, दूसरी तरफ उसी दिन पूर्व से पदस्थ एस चंद्रसेन को कोर्ट से स्टे मिल गया है. ऐसे में प्रमोशन और अन्य जरूरी निर्देश को लेकर डीईओ कार्यालय से लेकर शिक्षक भी असमंजस की स्थिति में हैं कि आखिर वो किसे अपना डीईओ मानें.
राज्य सरकार ने 30 सितंबर को ट्रांसफर आदेश निकाला था, जिसमें व्याख्याता और शिक्षक के साथ बड़ी संख्या में प्रधान पाठक व जिला शिक्षा अधिकारी के भी तबादले हुए थे. उसी दौरान महासमुंद की जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन के स्थान पर मीता मुखर्जी को महासमुंद का डीईओ बनाया गया था. तबादले के बाद भी डीईओ एस चंद्रसेन ने प्रभारी नहीं सौंपा.