रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा का दंतेवाड़ा दौरा टल गया है. शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दंतेवाड़ा आने की खबर है. वही कुछ देर पहले भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ की आराध्या दंतेश्वरी का दर्शन कर छत्तीसगढ़ के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की एवं कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया.

छग बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा – भारत की माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री मां दंतेश्वरी की पावन भूमि दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगी एवं इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी.
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से शुभारंभ होगा. केंद्रीय मंत्री के दौरे में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
