भिलाई स्टील प्लांट में (BSP) मंगलवार को फिर हादसा हो गया. पिघलता हुआ लोहा छिटकने से वहां काम कर रहे ठेका मजदूर तुलसीराम प्रजापति एसएमएस-2 में काम करते समय चपेट में आ गए. हादसे के बाद मजदूर को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठेका श्रमिक डाकटरों की निगरीनी में हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसा एसएमएस-2 में हुआ है. यहां पर ठेका श्रमिक काम कर रहे थे. इसी दौरान सुबह को अचानक पिघलता हुआ लोहा छिटकर वहां काम कर रहे मजूदर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मजदूर झुलस गए. वहीं पर मजदूर गिर गया वहां पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया. इलाज के बाद उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
