रायपुर : प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर बीते 21 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई. धरनारत स्वास्थ्य कर्मी अब सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन को और तेज करते हुए बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी आज जल सत्याग्रह करेंगे और सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि, अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी बीते 21 दिनों से हड़ताल पर है. इस दौरान कर्मचारियों ने कई प्रकार से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज जल सत्याग्रह लेने का फैसला किया है. बता दें कि, स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पूरे प्रदेश भर से अब तक 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका हैं.
