
राहुल गौतम-
राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष भिक्खु जी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भूमि शिवनाथ नदी तट ऑक्सीजन मोहारा, पान भंवरमरा राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में द्वितीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन एवं बुद्ध रूप का स्थापना दिवस वर्षावास समापन दिवस संघ दान तथा डॉ. भीमराव आम्बेडकर का प्रथम शाला प्रवेश दिन का आयोजन दिनांक 7 नवम्बर 2022 सोमवार को किया गया है. भगवान गौतम बुद्ध ने मिधुओं को उपदेश दिया है कि चारिक बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय अर्थात् भिक्खुओं बहुजन के हित के लिए बहुजन के सुख के लिए विचरण करते हो इस उद्देश्य को लेकर विश्व शांति एवं बच. मैत्री का संदेश देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्य से बौद्ध धम्मगुरूओं के अलावा बढ़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी उपस्थित होगे. सम्मेलन की तारीख को लेकर भिक्खु धम्मत ने बताया कि दिनांक 07 नवम्बर को ही आयोजन करने का कारण इस दिन डॉ. भीमराव आम्बेडकर 7 नवम्बर 1904 को प्रथम बार शाला में प्रवेश लिए अगर बालक भीमराव आम्बेडकर शाला में प्रवेश नहीं लिए होते तो हमें लोकतांत्रिक संविधान नहीं मिल पाता, डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर का प्रथम शाला में कदम रखना हमारे लोकतंत्र की नीव साबित हुई इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के पौते भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर भारतीय बौद्ध महासभा मुम्बई जो पहली बार छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आगमन होंगे. भिक्खु धम्मतप मेत्ता संघ जिला राजनांदगांव के निवेदन पर हो रहा है. मेत्ता संघ जिला राजनांदगांव के आग्रह पर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा मुम्बई भारत को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया. उनके आगमन एवं राज्य अतिथि के दर्जे को लेकर बौद्ध समुदाय में काफी हर्ष का वातावरण निर्माण हुआ है. बौद्ध सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक भदन्त आनंद महास्थविर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्षु महासंघ नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधायक राजनांदगांव व अतिथि .भूनेश्वर बघेल विधायक डोगरगढ़, अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व सांसद राजनांदगांव मा मधुसुदन यादव महापौर हेमा देशमुख तथा राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे.
राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में मुख्य मार्गदर्शक भदन्त आनंद महास्थविर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भिक्खु महासंघ नई दिल्ली, मदन्त हर्षबोधि महाथेरो बोधगया, मदन्त प्रियदर्शी महाथेरो नागपुर भदन्त डॉ. शीलरत्न महाथेरो सिरपुर, मदना शीलवंश महाथेरो नागपुर, भवन्त सुगत महाथेरो भिन्द्र भदन्त सद्धातिस्स ग्वालियर, भदन्त धम्मज्योति मुरेना मदना डॉ. जीवक मिलाई, भदन्त धम्मपाल राजनांदगांव, भदन्त महेन्द्र राजनांदगांव, भदन्त युद्धघोष रायपुर भदन्त ज्ञानबोधि जगदलपुर भदन्त रत्नसार अहयान, भदना धम्मानंद पदसीडी, भदन्त धम्मदीप महानंद नैनपुर भन्ते प्रज्ञा रखित सारनाथ मन्ते धम्मधर मस्तुरी भिक्खुणी खेमा एवं अन्य भिक्खु भिक्खुणी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में निःशुल्क भव्य चिकित्सा शिविर एवं मैत्री भोज का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक भिक्खु धम्मराम जी ने कहा की भीमराव यशवंतराम आम्बेडकर जी को देखने एवं सुनने के लिए बौद्ध अनुयायी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे एवं उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित रहने की अपील की. प्रेसवार्ता वक्त भिक्खु धम्मत अध्यक्ष नेत्ता संघ जिला राजनांदगांव भदन्त सुगत महाथेरो भिन्छ, भदन्त धम्मज्योति मुरैना, कन्हैयालाल खोब्रागडे, संतोष बौद्ध, राजू बारमाटे, कुनाल बोरकर, शुभम रावल, सागर रामटेके, संजय हुमने, संदीप कोल्हाटकर,उपस्थित हुए.