राजनांदगांव : निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता बुधवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की एवं योजना के कार्यो के प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये.

बैठक में आयुक्त गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य की जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिये. उन्होेंने मुख्यमंत्री घोषणा व अन्य योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने यूपा योजना की प्रगति की जानकारी लेकर योजना के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये.
उन्होने कहा कि यूपा योजना शासन की जनकल्याणकारी महती योजना है, इसमें लापरवाही न करे, नजूल विभाग से सम्पर्क कर सीमांकन करावे एवं यूपा के तहत स्वीकृत कार्य सभी ठेकेदारों से जल्द प्रारंभ करावे. इसी प्रकार शेष गौठान निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करावे. उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो की निविदा जारी हो चुकी है, उन निर्माण कार्यो को प्रारंभ करावे तथा जारी कार्य समय सीमा में पूर्ण करावे.
आयुक्त गुप्ता सांसद निधि, विधायक निधि, महापौर एवं पार्षद निधि के अप्रांरभ कार्य तत्काल प्रारंभ करने तथा प्रारंभ कार्य गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. स्कूल मरम्मत के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किये. उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्डो के विकास कार्यो की सतत मानिटरिंग करे, कार्य की प्रगति तथा अन्य समस्या के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करावे. कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करे.
उन्होंने सभी तकनीकी अधिकारियों से कहा कि सभी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करें और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान रखेगे. बैठक में कार्यपालन अभियंता यू.के. रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक दिलीप मरकाम, उप अभियंता सुषमा साहू, ज्योति साहू, पिंकी खाती, अशोक देवांगन, अनुप पाण्डे, तिलकराज ध्रुव, अनिमेष चंद्राकर, आयुषी सिंह, डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे.
