कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. सोनिया गांधी को चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी तबीयत स्थीर है. बता दें कि सोनिया गांधी इससे पहले भी स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर चुकी हैं. कोविड होने का बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक सोनिया डॉक्टरों की निगरानी में हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. आज उनकी जांच चल रही है. कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

