
राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई के कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. रायपुर में बीते शनिवार को देर शाम बारिश हुई. इसके बाद रात में भी कई इलाकों में बारिश हुई है. आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. बारिश होने से किसानों को राहत मिली है. खेतो पर दरारे आ चूके थे जिससे अब राहत मिला.
इसके साथ ही झमझाम बारिश भी हो रही है. दो दिनों की बारिश से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. कल सोमवार को भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो सकती है. बीते कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया था. इससे तापमान बढ़ने लगा था और लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बीते दिनों देर शाम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट हो सकता है. प्रदेशभर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.