रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ISRO के प्रथम सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1′ के सफलतापूर्वक लांच पर ISRO के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रयान मिशन की सफलता के 10 दिन के अंदर ही इसरो की इस दूसरी बड़ी सफलता ने देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है.

इसरो सूत्रों के मुताबिक, लॉन्च के बाद आदित्य-एल1 करीब 16 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करेगा. इन 16 दिनों में आदित्य सूर्य की ओर बढ़ने के लिए पांच चरणों में तेजी लाएगा. उसके बाद यह 110 दिनों तक सूर्य की ओर यात्रा करेगा और एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर तारे का निरीक्षण करेगा. इस लैग्रेंज बिंदु पर, सूर्य और पृथ्वी के आकर्षण और प्रतिकर्षण बल एक साथ परस्पर क्रिया करते हैं. परिणामस्वरूप, कृत्रिम उपग्रह इस क्षेत्र में पहुंचने के बाद स्थिर रह सकते हैं. आदित्य-एल1 अंतरिक्ष के वातावरण, मौसम, उस पर सूर्य के प्रभाव को जानने का प्रयास करेगा.
