रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाने क्षेत्र से शर्मनाक मामला सामने आया है. 10 बदमाशों ने मिलकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. दरिंदों ने रक्षाबंधन त्यौहार के दिन दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. यह घटना बीते गुरुवार रात लगभग 9-10 बजे की है. घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मंदिर हसौद थाने क्षेत्र के गोढ़ी रोड से रक्षाबंधन त्यौहार मनाकर अपने भाई के साथ दोनों युवती महासमुंद से रायपुर लौट रही थीं. इस दौरान रात को 10 बदमाशों ने तीनों को घेर लिया. वहीं युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद हैवानों ने दोनों युवतियों को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से भाग निकले. इसके बाद दोनों पीड़िता डरी सहमी अपने घर पहुंची. इस घटना की जानकारी घरवालों को देने पर परिजनों ने मंदिर हसौद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मंदिर हसौद थाना टीआई ने बताया कि घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू के साथ अन्य आरोपी शामिल थे.
