रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो सितंबर को एक साथ राजधानी रायपुर में सभा करेंगे. शाह रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. वहीं, राहुल गांधी नया रायपुर के मेला मैदान में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राहुल गांधी युवाओं से संवाद करेंगे
राहुल गांधी प्रदेशभर के युवाओं से संवाद करेंगे. बस्तर से लेकर सरगुजा तक युवाओं को नवा रायपुर लाने के लिए कांग्रेस संगठन ने तैयारी की है. युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में तैयारी की गई है. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद दीपक बैज के नेतृत्व में राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम होने जा रहा है.
70 दिनों के भीतर चौथी बार शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
बता दें कि 70 दिनों के भीतर चौथी बार शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शाह अपने साथ कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बनाया गया आरोप पत्र लेकर आएंगे.
पार्टी सूत्रों की माने तो आरोप पत्र को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, विफलता और वादाखिलाफी शामिल हैं. आरोप पत्र समिति ने एक महीने पहले शाह को आरोपों का पुलिंदा दे दिया था. शाह की टीम ने इसका प्रिंट दिल्ली में कराया है और उसे गोपनीय रखा है.