खुज्जी– केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में दो सौ रुपए की कटौती को कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस कुमरदा अध्यक्ष, सरपंच संघ उपाध्यक्ष अंजली घावड़े ने चुनावी लॉलीपॉप बताते हुए कहा है कि पीएम मोदी गैस सिलेंडर के दाम में 2 सौ रुपए की कटौती को देश की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा बता रहे हैं.
उन्होंने पूछा कि क्या रक्षाबंधन का पर्व पांच साल में पहली बार आया है. भाजपा शासनकाल में सिलेंडर के दाम में जो बढ़ोत्तरी हुई उससे महिला वर्ग खासकर वे महिलाएं अधिक परेशान रही. जो रोजी मजदूरी कर अपना घर चलाती है.जिन्हें पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सौ रुपए में गैस कनेक्शन दिया है. लेकिन सिलेंडर के दाम में सरकार द्वारा की गई वृद्धि से देश की महिलाएं इस योजना का सही तरीके से लाभ नहीं ले पा रही हैं. स्थिति ये है कि कनेक्शन तो महिलाओं को मिल गया है पर वे सिलेंडर के दाम अधिक होने से रिफलिंग नहीं करा पा रही है.