
धारा 420 के तहत् धोखाधड़ी के मामला में पुलिस को थी तलाश
भिलाई – वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी तथा वरिष्ठ नेता अशोक कुमार डोंगरे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. धारा 420 के तहत दर्ज एक पुराने मामले में आरोपी को खोजते भिलाई पहुंची महाराष्ट्र पुलिस टीम अशोक डोंगरे को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. काफी समय से कांग्रेस में सक्रिय अशोक ने 2013 में अहिवारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी साँवला राम डहरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और पराजित हुए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक डोंगरे महाराष्ट्र में दर्ज लाखों की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी हैं. लंबे समय तक महाराष्ट्र पुलिस के रिकार्ड में फरार बताए जा रहे अशोक को खोजते महाराष्ट्र पुलिस भिलाई पहुंची और जिला पुलिस को सूचना देने के बाद अशोक को पुलिस टीम ने खोज ही लिया. आरोपी अशोक डोंगरे को महाराष्ट्र पुलिस टीम पकड़ कर संबंधित थाना क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है.
इसी सिलसिले में महाराष्ट्र पुलिस भिलाई आई थी. पतासाजी व खोजबीन के बाद उसके रुआबांधा में छिपे होने की सूचना मिली. तदुपरांत देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि अशोक डोंगरे के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है. छाया विधायक डोंगरे भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मचारी भी हैं.