भिलाई : बी.एस.पी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मात्र 3 यूनियनों के हस्ताक्षर से बनाए गए SPIS (Sail performance incentive scheme) फार्मूले को रद्द करने व उत्पादन व लाभ के आधार पर नया SPIS फार्मुला लागू करने की एक आवेदक निर्देशक कार्मिक SAIL नई दिल्ली को प्रेषित की है. BAKS संघ ने अपने आवेदन में लिखा है कि 8 फरवरी 23 को NJCS सब कमेटी में 3 यूनियनों के बहुमत से SPIS को मंजूरी दी गई है. एन जे सी एम संविधान के अनुसार फार्मुले को लागू इसलिए नहीं माना जा सकता है, क्योंकि उसमें पांचो प्रमुख यूनियन प्रतिनिधियों के साथ सर्वसम्मति नहीं बनी थी. केवल 3 यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया था. वहीं दूसरा SPIS सब कमेटी में गुप्त मतदान के माध्यम से निर्वाचित 4 यूनिट के प्रतिनिधियों में से एक की भी भागीदारी नहीं थी. SPIS सब कमेटी में शामिल सभी नेता या तो नामिनेटेड थे या उस यूनिट से तथा तथाकथित रिकॉगनाईजेशन यूनियन के प्रतिनिधि थे. जहां न्यायालीन प्रक्रिया के कारण वर्षों से यूनियन चुनाव नहीं हो रहा था. संघ ने उक्त फार्मूले को काफी जटिल बनाया गया है. साथ ही महंगाई भत्ता से लेकर कई तरह का फैक्टर को शामिल कर उक्त फार्मूले में लाभ का बैरियर लगाने को बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने इसे न्याय संगत नही माना है.

