
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां लखनऊ रामेश्वरम टूरिस्ट ट्रेन के एक कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे और कोच के अंदर ही चाय बना रहे थे उसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया. सूचना मिलते ही मदुरै से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों का कहना है कि कोच के अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना उन्हें शनिवार सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी. ट्रेन के निजी कोच में यूपी के लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक निजी पार्टी सवार हुई थी. इस दौरान कुछ सदस्य चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे और इसकी वजह कोच में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ज्यादातर यात्रियों को कोच से बाहर निकल गए लेकिन 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. हालांकि अन्य कोच को नुकसान होने से बचा लिया गया.