रायपुर : छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठक का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक होने जा रही है. यह बैठक आज दोपहर 1 बजे राजीव भवन में होगी.

समिति के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में यह बैठक होने जा रही है. बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. इस खास मीटिंग में आगामी चुनाव को लेकर घोषणा पत्र बनाने के लिए चर्चा की जाएगी.
