
देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से राहत दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही हैं, पिछले दिनों खबर आई थी कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से देश में कार टेस्टिंग और उन्हें रेटिंग देंगी.
अब सरकार ने आम आदमियों को पेट्रोल डीजल के ऊंची कीमतों से राहत दिलाने के लिए एथनॉल इंधन से चलने वाली गाड़ियों को लांच करने जा रही है. जिससे वायु प्रदुषण रोकने में भी मदद मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि वे 29 अगस्त को पूरी तरह से एथनॉल ईंधन से चलने वाली टोयोटा की इनोवा कार पेश करेंगे. वाहन विनिर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले और हरित वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई ईवी पेश की थी.
सड़क एवं परिवहन मंत्री ने मिंट सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं 29 अगस्त को 100 प्रतिशत एथनॉल से संचालित होने वाली लोकप्रिय (टोयोटा) इनोवा कार बाजार में पेश करने जा रहा हूं”. यह कार दुनिया की पहली BS-6 (स्टेज-2) विद्युतीकृत फ्लेक्स-ईंधन आधारित वाहन होगी. गडकरी ने कहा कि उन्होंने 2004 में देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जैव ईंधन में रुचि लेनी शुरू की”. उन्होंने कहा कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है.