रायपुर : राज्य-कैडर के पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम जिन्हें 2008 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया था. अब वे आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होकर भाजपा के हो गए हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने उन्हें बुधवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी. टेकाम कोंडागांव कलेक्टर के रूप में भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि टेकाम केशकाल या कोंडागांव से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि भाजपा 12 में से सभी सीटें जीतेंगे और भाजपा के विजय संकल्प को आगे बढ़ाएंगे.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने इन पांच वर्षों के कार्यकाल में केवल प्रदेश की जनता को छलने के अलावा कुछ भी नहीं किया है.
भूपेश है तो भ्रष्टाचार है – पूर्व मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है यह बात सब सर्वत्र है. कांग्रेस सरकार ने हर तरफ भ्रष्टाचार को लेकर रिकॉर्ड बनाया है. अब इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई बेला करीब है. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
