सरगुजा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने जन्मदिन पर केक काटकर उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के पैर छू कर आशीर्वाद लिए. दरअसल सीएम बघेल आज युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करने सरगुजा संभाग पहुंचे है.

बता दें कि एक दिन पहले अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन, बड़ी संख्या में उपस्थित युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का मना रहे हैं. यह केक मिलेट रागी से बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस हेतु किसानो को उन्नत किस्म की बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है. जिससे किसानों को मंडी में रागी की काफी अच्छी कीमत मिल रही है साथ ही इसकी खेती करना भी कठिन नहीं है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव के पैर पड़ कर आशीर्वाद ले रहे हैं। pic.twitter.com/GuYFGmdxWG
— Gyanendra Tiwari (Vistaar News) (@gyanendrat1) August 22, 2023
