रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े कारोबारियों के यहां ईडी की नजर है. इसके तहत ईडी की कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई में ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के यहां जारी है.

बता दें कि ईडी ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के घरों में कल से रेड की कार्रवाई शुरू की है. सूत्रों की मानें तो कल हुई रेड के बाद आज बीजापुर के ASI चंद्रभूषण वर्मा और भिलाई से 4 लोगों को हिरासत में लेकर ईडी की टीम रायपुर पहुंची है. हालांकि लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
बता दें कि सोमवार को रायपुर में स्वर्णभूमि में ईडी की टीम ने दबिश दी थी इसी के साथ ही सराफा कारोबारी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है. साथ ही अशोका रत्न स्थित कारोबारी दमानी निवास समेत सभी स्थानों पर छापेमारी जारी है.
