दुर्ग : दुर्ग संभाग के सभी जिलों में धान की फसल शानदार है. धान के पौधों में बढ़िया चमक है, किसान खुश है. किसानों का कहना है कि अभी तक बारिश पर्याप्त है. तीजा के समय धान के पौधों में बालियां आना शुरू हो जाएगा. नवरात्रि के समय धान पकना चालू हो जाएगा. दिवाली के आसपास या दिवाली के बाद धान की कटाई शुरू हो जाएगी.

इस साल भी सरकार नवंबर महीने से धान की खरीदी करने की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि यह समय चुनाव का भी होगा, मगर किसानों को यकीन है कि चुनाव के चलते उनके धान को बेचने में मंडियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस बार किसानों को उम्मीद है कि सरकार धान का समर्थन मूल्य के बजाय और अधिक बोनस दे सकती है. प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की सीमा बढ़ाने से भी किसान संतुष्ट हैं.
सरकार को उम्मीद है कि इस बार 135000 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी. पिछले साल 1 लाख टन से अधिक धान की खरीदी करके सरकार ने बढ़िया रिकार्ड बनाया था. बहरहाल अभी किसान अपना फसल देखकर प्रसन्न है. किसानों को उम्मीद है कि बारिश ऐसे ही होते रहेगी. सिंचाई के साधन भी बढ़ गए हैं और नहरों के द्वारा भी पानी दिए जा रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो इस साल धान की बंपर पैदावारी होगी और किसान अपनी जेब में डायरेक्ट पैसा जाने से प्रसन्न रहेंगे.
