
स्वच्छता को चाहिए स्वच्छ नजरिया- आदित्य
स्वच्छता सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख घटक है- फलेंद्र
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर कोड़िया में स्वच्छता और एकता दौड़ का आयोजन
उतई/दुर्ग – नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया एवं छग कृषि महाविद्यालय धनोरा के रावे सामाजिक कार्य स्वयंसेवकों ने संयुक्त रुप से ग्राम कोड़िया के बाजार पसरा एवं मोती तालाब किनारे स्वच्छता अभियान चलाया. एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के मार्गदर्शन तथा एनवाईवी व शौर्य युवा संगठन के कार्यक्रम समन्वयक यादवेंद्र साहू के निर्देशन पर स्वच्छ भारत 2.0 एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाने जागरूकता अभियान एवं लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रेरित करने एकता दौड़ का आयोजन किया गया.
शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने बताया विश्व के विकसित देशों में विकास और आधुनिकता के जो मानक तय किये गए हैं उनमें स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है. स्वच्छता का दायरा इतना विस्तृत है कि इसे अमल में लाने के लिए कई स्तरों पर विचार करने की आवश्यकता है. मन, वाणी, कर्म, शरीर, हृदय, चित्त, समाज, परिवार, संस्कृति और व्यवहार से लेकर धर्म और विज्ञान तक में स्वच्छता का विशेष महत्व है. या कहें, बिना स्वच्छता के जीवन, परिवार, समाज, संस्कृति, राष्ट्र, विश्व और चेतना के उच्च आदर्श को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता प्रथम सोपान है. एक शब्द में बोलें तो स्वच्छता सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा घटक है.
शौर्य युवा संगठन के सचिव एवं एनवाईके दुर्ग के सलाहकार आदित्य भारद्वाज ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये स्वच्छ नजरिये की आवश्यकता है. लोगों की मानसिकता ऐसी हो जाये कि वे गंदगी और कचरे को राष्ट्रीय शर्म के रूप में महसूस करें. कचरा निस्तारण खासकर प्लास्टिक कचरा देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है. कचरे का सही निपटान एवं प्रबंधन करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने व प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में छग कृषि महाविद्यालय के रावे समन्वयक विवेक पांडेय, गायत्री परिवार कोड़िया प्रमुख उमेश साहू, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रवि साहू, सलाहकार जितेंद्र दीपक, विभिन्न विभाग प्रभारीगण शिक्षा विभाग सुरेश साहू, पर्यावरण संरक्षण विभाग आनंद निषाद, कला विभाग तोपेन्द्र साहू, सोशल मीडिया छगन साहू, खेल विभाग खिलेंद्र पटेल, संजय साहू, स्वच्छताग्राही महिला समूह से कमलेश्वरी निषाद, दिव्या साहू, छग कृषि महाविद्यालय के जितेंद्र, निशा, अरविंद, सिंधु, प्रेमलता, अर्चना, प्रमोदिनी, निशा, बुधरमनी, ओमप्रकाश, मयंक सहित 40 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे.