
रायपुर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर नीलकंठ टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी में देरी होने पर तीन माह की सैलरी जमा कर इस्तीफे की प्रक्रिया पूरी कर लिया है. वो संभवतः 23 तारीख को भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि टेकाम से इस सिलसिले में कुछ नहीं कहा है. मगर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टेकाम कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को विधिवत भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
कोंडागांव कलेक्टर रह चुके टेकाम को भाजपा केशकाल से प्रत्याशी बना सकती है. यह सीट पिछले दो चुनाव से भाजपा हार रही है. कहा जा रहा है कि टेकाम ने कोंडागांव कलेक्टर रहते केशकाल में काफी काम कराया था.