
भोरिंग होगा नगर पंचायत, अगले वर्ष के बजट में महासमुंद में कंपोजिट बिल्डिंग
महासमुंद- महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्रीमती गांधी ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश, कहा छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए लाई गई योजना अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने राजीव के सपनों को साकार रूप दिया है. समाज के सभी क्षेत्रों, वर्गों, समुदायों तथा जन-जन के जीवन स्तर में सुधारने की दिशा में अपने को समर्पित किया है. सही मायनों में राजीव जी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि है. सांसद सोनिया गांधी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में अपने वीडियो संदेश में यह बात कही.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में 2055 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि अंतरित की, साथ ही उन्होंने महासमुंद जिले में 704 करोड़ रुपए के 224 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 18 नई तहसील और 13 नये अनुविभागीय कार्यालयों का उद्घाटन भी किया. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब 250 तहसील और 122 अनुविभाग हो चुके हैं. उन्होंने महासमुंद नगर पालिका को नगर पालिक निगम बनाने, ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत बनाने तथा महासमुंद में अगले वर्ष के बजट में कंपोजिट बिल्डिंग निर्माण को जोड़ने की घोषणा भी की.
322 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कालेज भवन की रखी आधारशिला मुख्यमंत्री ने महासमुंद जिले में 704 करोड़ रुपए के 224 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. इनमें 71 करोड़ 08 लाख रुपए लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण तथा 632 करोड़ 88 लाख रूपए लागत के 92 कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास शामिल है. उन्होंने 322 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से महासमुंद में बनने वाले मेडिकल कालेज भवन निर्माण की आधारशिला रखी. साथ ही 6 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी भवन का भूमिपूजन और जिला अस्पताल महासमुंद में फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में ब्लड बैंक और हमर लैब जैसे कार्यों का लोकार्पण भी किया. साथ ही उन्होंने इस मौके पर हितग्राहीमूलक योजनाओं की सामग्री और चेक वितरित भी किया. साथ ही विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया.