राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 90 में से 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है. जिसमें खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. गीता साहू का नाम फाइनल होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. युवा मोर्चा सहित भाजपाइयों ने अतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू वर्तमान में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज है, अध्यक्ष पद हासिल करने के बाद लगातार राजनीति में सक्रिय रहे. पार्टी हाईकमान ने जिस उम्मीद से गीता घासी साहू पर भरोसा जताया है. उनके खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों मे हर्ष की लहर दौड़ गई हैं.
नवीन साहू सहप्रभारी शोशल मिडिया जिला भाजपा युवा मोर्चा राज. ,अरुण साहू सचिव तहसील साहू संघ अम्बागढ़ चौकी, मेघनाथ साहू, डेविड कौशल युवानेता, खुशियाल, हेमंत साहू, श्यामू साहू, जग्गू साहू, राहुल साहू, रामदेव मंडावी, डिलेश साहू, शैलेश कौशिक, दिग्विजय चुरेन्द्र सहित भाजपाईयो मे हर्ष व्याप्त है.