कांग्रेस ने आज 11 नये जिलाध्यक्षों का ऐलान किया है. सक्ति, बिलाईगढ़-सारंगढ़ से, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोरिया, राजनांदगांव ग्रामीण, गौरेला पेंड्रा मरवाही, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर शहर, नारायणपुर और कवर्धा के लिए नये जिलाध्यक्ष का नियुक्त किया गया है.
वहीं चार अलग-अलग चुनावी कमेटी बनायी गयी है. चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंध समिति, प्लानिंग एंड स्टेटजी कमेटी के अलावे कांग्रेस अनुशासन समिति का भी ऐलान किया गया है. घोषणा पत्र समिति का चेयरमैन मोहम्मद अकबर को बनाया गया है, वहीं चुनाव प्रबंध समिति के चेयरमैन शिव डहरिया, स्टेटजी एंड प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू और अनुशासन समिति के चेयरमैन धनेंद्र साहू को बनाया गया है.