
छत्तीसगढ़ में आज भी झमाझम बारिश होगी. प्रदेश में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार और कल 19 अगस्त के लिए कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट और अरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं दंतेवाड़ा, बस्तर, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीजापुर, कांकेर, नारायण में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में बीते दिन गुरुवार को शाम 4 से रात 9 बजे तक झमाझम बारिश हुई. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ी है. कहीं हल्की मध्यम बारिश, तो कहीं तेज बारिश हुई है. इससे निचले स्तरों में जलभराव की स्थिति बनी है. कई सड़के तालाब में तब्दील हो गया है. वहीं पुल से ओवरफ्लो पानी बह रहा है. बीते दिनों उमस, गर्मी से लोग काफी परेशान थे. आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं. कई जगहों पर बारिश हुई है. इस गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अधिक बारिश होने की संभावना है. आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. आज भी प्रदेश में गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने के आसार है. कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होगी. कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
यहां बना सिस्टम
उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास किस क्षेत्र में एक कम दाम का क्षेत्र बना है. इससे संबंधित चक्रवती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.
औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका पश्चिम छोर हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में स्थित है. इसका पूर्वी छोर देहर, रांची और दीघा से होकर गुजरता है. वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक जाता है. उत्तर-दक्षिण द्रोणिका 81° पूर्व देशांतर से 24° उत्तर अक्षांश के ऊपर में समुद्र तल से 3.5 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई में स्थित है.