
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के द्वारा बैंक में भर्ती होकर करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है. कुल पदों की संख्या 710 है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती का नोटिफिकेशन देख कर ही आवेदन करें. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, एचआर/पर्सनल ऑफिसर्स और मैनेजिंग ऑफिसर्स के पदों पर की जाएगी.
इन बैंकों में होगी भर्ती –
आईबीपीएस एसओ की भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में की जाएगी.
पदों का विवरण – आईटी ऑफिसर 44, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 516, राजभाषा अधिकारी 25, लॉ ऑफिसर 10, एचआर/पर्सनल ऑफिसर 15, मार्केटिंग ऑफिसर 100.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 30 साल तक के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 850 रूपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 175 रूपये देना होगा.
चयन प्रक्रिया – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, प्रोविजनल अलॉटमेंट