
लोगों के जीवन में शासन के नवाचार से आया बदलाव
विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण
लोकरंग अर्जुन्दा की लहर गंगा कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति से सुवासित हुई शाम
राजनांदगांव – राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्ग (शहर) विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा ने किया. अपने उद्बोधन में राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुरखों ने छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए एक सपना देखा था जिसे विगत 4 वर्षों में शासन ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में लोगों के जीवन में शासन के नवाचार से बदलाव आया है तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. किसान समृद्ध हुए हैं. जिले में विगत वर्ष 110 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है और यह हर वर्ष बढ़ती जा रही है. किसानों की कर्ज माफी, उपज का उचित मूल्य, जल जंगल जमीन से जुड़े वनवासियों को वनाधिकार पट्टे, सुराजी गांव योजना, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. जिले में 8 स्थानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण हो रहा है. जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. छत्तीसगढ़ में लोग खान-पान, संस्कृति को भुलते जा रहे थे ऐसे में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवतंता प्रदान करने का कार्य किया. पिट्टूल, गिल्ली-डंडा, बांटी जैसे परंपरागत खेल खेलते हुए हम बड़े हुए हैं. शासन जन भावनाओं के अनुरूप चल रही है और विभिन्न वर्गों के लिए योजनाएं हैं. हमें सक्रियता से इसके क्रियान्वयन के लिए कार्य करना होगा. मुख्यमंत्री जो योजनाएं ला रहे हैं उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए गए हैं. प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की मांग बढ़ी है. हम सभी को जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करना है.
अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास का वादा निभाया है. कर्ज माफी, हाफ बिजली बिल, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लोगों को राहत मिली है. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना चलाई है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार हो रही है. महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य गीत अरपा पैरी के धार में प्रदेश के विकास की पूरी कल्पना समाहित है. छत्तीसगढ़ दक्षिण कोशल के नाम से प्रसिद्ध है तथा राम का ननिहाल है. माता कौशल्या का स्थान है. प्रदेश में लगातार कार्य हो रहे हैं और विकास के सोपान की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. विगत 4 वर्षों में अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य हुआ है. धान का कटोरा छत्तीसगढ़ ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे. अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नवाज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया ने किसान, मजदूर एवं युवा वर्ग, अन्नदाता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. खेती-किसानी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा.
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में प्रदेश ने विकास की अभूतपूर्व ऊंचाईयों को छुआ है. जिले ने इसमें अविस्मरणीय योगदान दिया है. आरोहण बीपीओ सेंटर से युवाओं को रोजगार मिला है. वहीं सुराजी गांव योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी है. जिले में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 9 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है तथा 60 लाख रूपए की राशि गोपालकों को दी गई है. सी-मार्ट में राजनांदगांव जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है. वहीं धान खरीदी तथा समग्र विकास की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग तथा 10वीं तथा 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ किया गया है.
इस अवसर पर राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा ने विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में लोकरंग अर्जुन्दा की लहर गंगा कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति से शाम सुवासित हुई. इस अवसर पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू, अध्यक्ष रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास विवेक वासनिक, सदस्य छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग हफीज खान, सिंधी बोर्ड के सदस्य किशन खण्डेलवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया राजकुमारी सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जनप्रतिनिधि पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे.