
साथ मिलकर करते रहेंगे जागरूक- सांसद
दुर्ग- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने मंगलवार को स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत सिविक सेंटर भिलाई में वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर समापन किया.
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक यादवेंद्र साहू ने बताया केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारत को स्वच्छ बनाने को लेकर जागरूकता बढ़ाने, लोगों को संगठित करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं प्लास्टिक संग्रहण व निपटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एनवाईके दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के मार्गदर्शन में केंद्र से सम्बद्ध 75 से ज्यादा युवा मंडलों ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया.
स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के समापन के अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल सम्मिलित हुए, साथ ही लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा, एनवाईके दुर्ग के सलाहकार सदस्य व मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, जिला सलाहकार सदस्य व शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, छ.ग कृषि महाविद्यालय धनोरा के रावे समन्वयक व एन.एस.एस अधिकारी विवेक पांडेय व सांसद जी के मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे.
सांसद विजय बघेल ने युवाओं के साथ मिलकर प्लास्टिक कचरे की सफाई की और छ.ग राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा एनवाईके दुर्ग हर रचनात्मक कार्यों को सक्रियता से आयोजित करती है. युवाओं की प्रतिभा को निखारने एवं प्रेरित करने का कार्य करती है. इसी का प्रतिफल है कि आज युवाओं की बड़ी संख्या अपने गांव शहर के साथ राज्य और देश को स्वच्छ करने के लिए स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा स्वच्छता एक दिन या एक महीने का काम नहीं ही यह निरतंर चलने वाली प्रक्रिया है. हम साथ मिलकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करते रहेंगे.
एनवाईके दुर्ग की लेखा व कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा ने अतिथियों एवं युवा मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा स्वच्छता अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. एनवाईके दुर्ग सम्बद्ध ग्रामीण युवाओं ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य से लोगों में जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन करने में सकारात्मक पहल किये हैं.
कार्यक्रम में छ.ग कृषि महाविद्यालय धनोरा, कर्मवीर युवा संगठन कातरो, शौर्य युवा संगठन कोड़िया, गौरवपथ युवा संगठन पोटियाकला, छग युवा जनकल्याण संगठन हनोदा, संकल्प स्पोर्ट्स एन्ड कल्चरल एसोसिएशन खम्हरिया, जीविका यूथ क्लब बोरसी के लगभग 75 युवाओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईके दुर्ग एमटीएस आशीष, एनवाईवी आकांक्षा, अज्जू, ललेश्वरी साहू, अरविंद, जितेंद्र, ओम, प्रेमलता, प्रमोदिनी, भूपेंद्र, इंदेश्वरी, जोशलिन, मयंक, सुमन, टेकेंद्र, निशा सहित युवा मंडल के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.