रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा फैसला लिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को छत्तीसगढ़ के चुनाव पर्यवेक्षक को बदल दिया है.

बता दें कि, कांग्रेस ने बीते 31 जुलाई को 5 राज्यों में चुनाव के मद्देनजर सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की थी. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रीतम सिंह सीनियर ऑब्जर्वर और मीनाक्षी नटराजन को ऑब्जर्वर बनाया गया था. अब कांग्रेस अध्यक्ष ने मिनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद को दी गई है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

