
कवर्धा : देश और प्रदेश में चर्चित आईपीएस अधिकारी और कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव बुधवार देर शाम कवर्धा शहर में गश्त पर निकले. यातायात व्यवस्था और लोगों को नियम का पालन कराने के लिए गश्त पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों को जमकर फटकार लगाई.
उन्होंने साथ ही कई लोगों का चालान भी काटा. उनकी इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, वे जिले में दो माह पहले ही पदस्थ हुए हैं. इससे पहले वह दुर्ग जिले में एसपी थे. दुर्ग-भिलाई में भी उनकी कार्रवाई के वीडियो काफी वायरल होते रहते थे. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपियों की वन-टू-वन चर्चा भी चर्चित रही है.
कवर्धा में बुधवार को पहली बार ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के लिए निकले हुए थे. इस दौरान वे शहर के सिग्नल चौक, मेन मार्केट, एकता चौक, पुराना बस स्टैंड, गुरु नानक गेट तक गए. मार्केट में चार पहिया वाहन लेकर पहुंचे चालकों को फटकार लगाई.
जिले में बढ़ रहे सड़क हादसे
कबीरधाम जिले में बढ़ते सड़क हादसे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. क्योंकि इस साल जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक सड़क हादसों में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं. इसी प्रकार 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सड़क हादसों में ज्यादातर मौत बाइक सवार की हुई हैं. अधिकतर मोटर साइकिल सवार हेलमेट नहीं पहनते हैं. इस कारण हादसे में सिर पर गंभीर चोट आती है और मौत हो जाती है. इन सब को देखते हुए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.