रायपुर : छत्तीसगढ़ी सिंगर और कंपोजर नितिन दुबे एक बार फिर अपनी संगीत से लोगों को थिरकने और झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. इस महीने रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी मूवी ‘का इहि ल कइथे मया’ के गीत यूट्यूब और सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुके हैं. इस फिल्म के 2 सॉन्ग ‘जब जब बाजे तोर पायलिया…और टाइटल सॉन्ग ‘का इहि ल कइथे मया…’ रिलीज हो चुके हैं.

रिलीज होते ही इस फिल्म के सॉन्ग लोगों की जुबां पर रच बस गए हैं. छत्तीसगढ़ी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर लाखों व्यू मिल रहे हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर सॉन्ग ट्रेंडिंग कर रहे हैं. सुंदरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी मोहन सुंदरानी की प्रस्तुति में इस मूवी के स्टारकास्ट मन कुरैशी और इशिका यादव हैं. निर्देशक उत्तम तिवारी और निर्माता लखी सुंदरानी हैं. ये मूवी संभवत: इसी महीने छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही रिलीज डेट जारी हो सकता है.
पहली बार पर्दे पर दिखेगी मन कुरैशी और इशिका की जोड़ी
छत्तीसगढ़ी एक्टर मन कुरैशी और एक्ट्रेस इशिका यादव की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी. दर्शक इनकी जोड़ी देखने को काफी दिनों से बेताब हैं. पहली बार इन दोनों की जोड़ी किसी मूवी में देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत वादियों में कांकेर और अन्य जिलों में की गई है.
