
दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपए घोषित थे इनाम
कांकेर– जिले के लगातार हो रही नक्सल वारदात के बीच पुलिस ने नक्सलियो की कमर तोड़ दी है. बीती रात सिकसोड क्षेत्र में हुए जबरदस्त एनकाउंटर में दो बड़े नक्सली लीडर मारे गए है. जिसमे परतापुर एरिया कमेटी का सचिव दर्शन पड्डा और स्माल एक्शन टीम का कमांडर जागेश सलाम शामिल है. दर्शन पड्डा उत्तर बस्तर डिवीजन के नक्सल संगठन का एक बड़ा नाम था, जिसके मारे जाने से नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है. मारे गए दोनो नक्सलियो पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था.
पुलिस को पक्की खबर मिली थी कि दर्शन पड्डा अपनी एक टीम के साथ मेटाबोदेली और कडमे के जंगलों में मौजूद है, जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा खुद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियो को घेरने रवाना हुए थे, रात करीब 3 बजे नक्सलियों ने जवानो को अपनी तरफ आते देख गोलियां बरसाई जिसके बाद जवानो की जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग निकले, घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियो के शव बरामद हुए है, साथ ही 315 बोर की बंदूक, एक पिस्टल, नक्सल वर्दी समेत गोलियों के राउंड भी बरामद हुए है. बस्तर आईजी पी. सुंददराज ने कहा कि बड़े कैडर के दो नक्सलियो के मारे जाने से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है और नक्सलियों के पास अब सरेंडर करके मुख्य धारा में लौटने के अलावा कोई रास्ता नही बचा है, उन्होंने नक्सलियों से अपील कि है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दे और मुख्य धारा में लौट आये. वही एसपी कांकेर शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 20 नक्सलियो की मौजूदगी की खबर के बाद ऑपरेशन लांच किया गया था, दोनो ओर से आधे घंटे तक चली गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए है.
दर्शन और जागेश का मारा जाना नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका
दर्शन पड्डा उत्तर बस्तर में नक्सल सन्गठन में एक बड़ा नाम था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी, दर्शन पर 40 के करीब नक्सल अपराध दर्ज थे. हाल ही में चारगांव इलाके में उप सरपंच को गोली मारने और चारगांव माइंस में वाहनों में आगजनी जैसी घटनाओं में दर्शन और जागेश का हाथ होना बताया जा रहा है. जागेश उत्तर बस्तर डिवीजन के स्माल एक्शन टीम का अध्यक्ष था, स्माल एक्शन टीम के द्वारा की अधिकतर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी घुसकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है, ऐसे में इस टीम के लीडर का मारा जाना नक्सल संगठन के लिए बड़ी क्षति है.